रांची: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एलआईसी एक ऐसी कंपनी है, जो लोगों को सुरक्षा की गारंटी देती है. झारखंड में सेवा सुनिश्चित करने के लिए एलआईसी बड़े मैन पावर का इस्तेमाल करता है. आज एलआईसी के आंचलिक प्रबंधक महेंद्र कुमार और जमशेदपुर के वरीय प्रमंडल प्रमुख मनोज पांडे ने राजभवन आकर राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात की. दोनों अधिकारियों ने राज्यपाल को नववर्ष की शुभकामनाएं दी.
राज्यपाल से मिले LIC के आरएम, रोजगार सृजन के कार्यों से कराया अवगत - एलआईसी के अधिकारियों ने राज्यपाल से मुलाकात की
रांची में एलआईसी के अधिकारियों ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस दौरान अधिकारियों ने राज्यपाल को रोजगार सृजन के कार्यों से अवगत कराया और नववर्ष की शुभकामनाएं दी.
एलआईसी के अधिकारियों ने राज्यपाल को बताया कि झारखंड में रोजगार सृजन के लिए एलआईसी व्यापक योजना पर काम कर रही है. ग्रामीण क्षेत्र के स्नातक उत्तीर्ण युवाओं के लिए आरसीएएस और शहरी क्षेत्र के युवाओं के लिए यूसीएएस नाम के योजनाएं संचालित हैं. इससे बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा. गांव-गांव तक एलआईसी की योजनाओं के प्रचार-प्रसार से ग्रामीणों में बचत की प्रवृत्ति बढ़ेगी और उन्हें जीवन में सुरक्षा की गारंटी मिलेगी. इस अवसर पर रांची के मार्केटिंग प्रबंधक प्रमोद साहू और शाखा प्रबंधक पवन भेंगरा भी मौजूद रहे.