रांची: प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न सोशल साइट पर एक धर्म विशेष के महाधर्म अध्यक्ष की ओर से जारी पत्र को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. बीजेपी ने अपनी शिकायत में कहा है कि उस पत्र में विशेष जाति और धर्म के लोगों को विशेष प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए आग्रह किया गया है.
पत्र की वैधानिकता को लेकर बीजेपी में भी संशय
हालांकि, इस पत्र की वैधानिकता को लेकर बीजेपी में भी संशय है. पार्टी ने पत्र की वैधानिकता के संबंध में भी चुनाव आयोग से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, एक काउंसिल के महाधर्म अध्यक्ष ने कथित तौर पर हस्ताक्षर किए हुए इस पत्र में 20 अलग-अलग उम्मीदवारों के पक्ष में वोट देने की अपील की है.