रांची: झारखंड के साथ इस साल मानसून ने अभी तक दगाबाजी ही की है. राज्य में अब तक सामान्य से 51% कम बारिश हुई है, जिसकी वजह से राज्य में 10% से भी कम रोपनी हुई है, जबकि 65% बिचड़ा किसानों ने लगाया गया था. सुखाड़ की दहलीज पर पहुंचे झारखंड के अलग-अलग जिलों के हालात को जानने के लिए राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने नेपाल हाउस मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के डीसी से अलग अलग जिलों की स्थिति का जायजा लिया.
झारखंड में कम बारिश ने बढ़ाई सरकार की चिंता, कृषि मंत्री ने सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ की बात - Jharkhand news
झारखंड में इस साल मानसून अब तक कमजोर रहा है और बारिश 51 फीसदी तक कम हुई है. इस मामले में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने किसानों से राज्य फसल बीमा योजना के तहत लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन की भी अपील की है.
ये भी पढ़ें:बरसो रे मेघा! मौसम विभाग का अनुमान, झारखंड में शुक्रवार से तीन दिन तक हो सकती है अच्छी बारिश
कृषि मंत्री ने कहा कि राज्यभर में 10 प्रतिशत से कम बुआई हुई है, वहीं पाकुड़ जिले में यह करीब 15 फीसदी है जो काफी चिंताजनक है. कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य में राज्य फसल बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है और किसान इस योजना का लाभ उठाने के लिए निबंधन करें. कृषिमंत्री ने कहा कि बटाईदारों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बताया कि पलामू के जनप्रतिनिधियों ने पलामू को सुखाड़ग्रस्त घोषित करने की मांग की थी, इसलिए पलामू की स्थिति जानने के लिए कृषि निदेशक की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है जो पलामू का दौरा कर रिपोर्ट देगी.