झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बीजेपी विधायक दल की हुई बैठक, कोरोना और रास चुनाव पर चर्चा - रांची में वायरस को लेकर बैठक

सोमवार को विधानसभा परिसर में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि कोरोना वायरस से उत्पन्न हुई भयावह स्थिति को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई है. इसके साथ ही 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव पर भी पार्टी नेताओं ने मंथन किया.

bjp mlas hold meeting at assembly premises
विधायक दल की बैठक के बाद दिया बयान

By

Published : Mar 23, 2020, 3:10 PM IST

रांची: कोरोना वायरस को लेकर उत्पन्न स्थिति और राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के विधायक दल की बैठक सोमवार को विधानसभा परिसर में हुई. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, पार्टी की ओर से चयनित बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी समेत सुदेश महतो भी मौजूद रहे. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि कोरोना वायरस से उत्पन्न हुई भयावह स्थिति को लेकर भी चर्चा हुई है. इसके साथ ही 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव पर भी पार्टी नेताओं ने मंथन किया है.

देखें पूरी खबर

बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार दीपक प्रकाश ने कहा कि कोरोना को लेकर पूरे देश में भयावह स्थिति बनी हुई है. झारखंड में भी इससे निपटने के उपाय किए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि बैठक में इस विषय पर गंभीर चर्चा हुई है.

वहीं, पार्टी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने भी इसी विषय पर अपनी बात रखी. इसके अलावा पार्टी ने 26 मार्च तक अपने सभी विधायकों को राजधानी से बाहर नहीं जाने का निर्देश दिया है. बता दें कि झारखंड विधानसभा में बाबूलाल मरांडी और आजसू के विधायकों को मिलाकर बीजेपी के पास 28 विधायकों का आंकड़ा है.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लोगों से अपील, कहा- अभी सावधानी और संयम बरतने का है समय

राज्य की खाली हो रही दो राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को मतदान होना है. इन 2 सीटों के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और कांग्रेस के शहजादा अनवर मैदान में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details