रांची:झारखंड में सरकार गठन के 3 साल पूरे होने वाले हैं. पिछले 3 सालों में सरकार के कार्यकलापों पर जहां विपक्षी दलों ने कई सवालिया निशान लगाए हैं, वही सरकार में शामिल सहयोगी दल भी कई मुद्दों पर सरकार के फैसलों से सहमत नहीं दिखे. इसी कड़ी में अब वामदल ने विस्थापन, पलायन और नियोजन के मुद्दे को लेकर अलग राग अलापना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- महागठबंधन में सब कुछ 'ऑल इज वेल नहीं', सहयोगी दलों के विधायक जता रहे नाराजगी, बीजेपी ने कसा तंज
वादों से पीछे हट रही है हेमंत सरकार
वाम दल नेता अजय कुमार सिंह के मुताबिक सरकार बनने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो भी वादे किए थे उसे पूरा करना उनका कर्तव्य है. ऐसे में जनहित के मुद्दे पर वामदल सीएम को उनका वादा याद दिला रहे हैं. वो बताते हैं कि सरकार बनने से पहले हेमंत सोरेन ने विस्थापन आयोग के गठन की बात की थी लेकिन अब उसे भूलती नजर आ रही है. सरकार वादा भूले नहीं इसके लिए वामदल एक सेमिनार करने जा रहे हैं.