रांचीः ब्लड प्रोसेसिंग फीस लेने के मामले में झारखंड सरकार ने फैसला वापस ले लिया है. अब पहले की तरह ही मरीजों को ब्लड प्रोसेसिंग के लिए पैसा नहीं देना पड़ेगा. विपक्ष और गठबंधन का समर्थन कर रहे लेफ्ट के विधायक विनोद कुमार सिंह ने इस मामले को लेकर सदन के अंदर और बाहर भी आवाज उठाई थी. जिसके बाद सरकार ने ब्लड प्रोसेसिंग शुल्क मामले पर अपना फैसला बदल दिया है.
ये भी पढ़ेंःब्लड प्रोसेसिंग शुल्क के खिलाफ विधायक विनोद सिंह ने सदन के बाहर दिया धरना, कहा- शीतकालीन सत्र में उठेगा मुद्दा
ब्लड प्रोसेसिंग फीस पर झारखंड सरकार ने बदला फैसला, फिर भी खुश नहीं हुए लेफ्ट विधायक - स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
झारखंड सरकार ने ब्लड प्रोसेसिंग फीस को लेकर अपना फैसला बदल दिया है. अब यह फीस नहीं ली जाएगी. हालांकि लेफ्ट विधायक इस फैसले को लेकर ज्यादा खुश नहीं दिखे.
ब्लड प्रोसेसिंग फीस पर झारखंड सरकार ने बदला फैसला
ब्लड प्रोसेसिंग मामले को लेकर सीपीआईएमएल के विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि विधानसभा के सदन के अंदर इस मामले को मैंने शून्य काल में उठाया था. इसके साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक सीता सोरेन ने भी इस मामले को उठाया था. सरकार ने अपना फैसले को बदला है. उन्होंने सरकार के फैसले पर असंतोष जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने केवल तरीका बदला है, फैसला नहीं.