रांची: जिले के सभी थानेदार अब राजधानी की निगरानी अपने-अपने थानों में बैठ कर भी कर सकेंगे. शहर को सुरक्षित और अपराध मुक्त बनाने की दिशा में कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय की तरफ से अब सभी थानों में एलईडी स्क्रीन दे दिया गया है. इस स्क्रीन को कंट्रोल रूप की लाइव फीड व्यवस्था से जोड़ा गया है. इस व्यवस्था के आने के बाद थानेदार अब एक क्लिक पर जहां के कैमरे देखना चाहें देख पाएंगे.
हाइटेक हुए थाने
शहर के सभी थाने हाइटेक हो गए हैं. अब हर थानेदार अपने थाना क्षेत्र के अलावा पूरे शहर में एक एलईडी स्क्रीन के जरिए नजर रख सकेंगे. शहर में लगे 170 स्थानों के सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड को कंट्रोल रूम के साथ थानों से भी जोड़ दिया गया है. रांची के अरगोड़ा थाने से इस एलईडी स्क्रीन के जोड़े जाने और इस प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. सुखदेवनगर, डोरंडा, जगन्नाथपुर के साथ पूरे शहर में इसकी शुरुआत की जानी है. सभी थानों को एलईडी स्क्रीन दे दिया गया है. थानों में एक स्क्रीन थानेदार के चैंबर में, दूसरी स्क्रीन मुंशी के कक्ष में लगाया गया है. इसकी स्क्रीन को कंट्रोल रूप की लाइव फीड व्यवस्था से जोड़ा गया है. इस व्यवस्था के आने के बाद थानेदार अब एक क्लिक पर जहां के कैमरे देखना चाहें देख पाएंगे.
ये भी देखें- प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए चिराग पासवान पहुंचे रांची, कहा- चुनाव में बेहतर उपस्थिति कराएंगे दर्ज
मूविंग कैमरा के जरिए देख सकेंगे गतिविधियां
शहर के कई प्रमुख चौक-चौराहों पर मूविंग कैमरे भी लगाए गए हैं. इन मूविंग कैमरों के जरिए शहर की गतिविधियों पर थानेदार और मुंश्री नजर रख सकेंगे. इन कैमरों के अलावा हाई डेफिनिशन कैमरे से भी हर पल देखने की सुविधा अब थानों में ही उपलब्ध हो गई है. इसके अलावा इस स्क्रीन पर पीसीआर और टाइगर जवानों के लोकेशन भी थानेदार जान सकेंगे जो जीपीएस से कनेक्टेड हैं.
रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि अब थानेदार भी अपने-अपने क्षेत्रों में थानों में बैठे ही नजर तो रखी पाएंगे. इसके साथ ही वे शहर के दूसरे स्थानों पर की गतिविधियों को भी अपने थाने से ही देख पाएंगे. ऐसे में अगर कोई संदेश दिया किसी दूसरे तरह की गतिविधि जो राजधानी के लिए ठीक नहीं दिखती है तो तुरंत वायरलेस पर सूचना देकर पुलिस को अलर्ट करेंगे.