झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विशाखापट्टनम गैस लीक पर झारखंड के नेताओं ने क्या कहा - tweets over gas leak

विशाखापट्टनम के एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री में गैस के रिसाव से आस पास के गांवों में दहशत फैल गई है. इससे हताहतों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. झारखंड के नेताओं ने इस पर ट्वीट कर अपनी भावनाएं व्यक्त की.

visakhapatnam gas leak
visakhapatnam gas leak

By

Published : May 7, 2020, 12:53 PM IST

रांचीः विशाखापट्टनम गैस हादसे पर झारखंड के नेताओं ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया कि विशाखापट्टनम के गोपालपट्टनम में घटी गैस लीक घटना अत्यंत पीड़ा देने वाली है. इस हादसे में कुछ लोगों के हताहत होने की भी जानकारी आ रही है. विपदा की इस घड़ी में लोग शीघ्र-अतिशीघ्र स्वस्थ हो जाएं वे इसकी कामना करते हैं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ट्वीट

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि 'विशाखापत्तनम के पास एक संयंत्र में गैस रिसाव की खबर से मन दुखी, जिसने कई लोगों की जान ले ली. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना, ईश्वर उन्हें दुख सहने की शक्ति प्रदान करे. घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.'

पूर्व सीएम रघुवर दास का ट्वीट

ये भी पढ़ें-विशाखापट्टनम गैस लीक : नौ लोगों की मौत, एक हजार से ज्यादा बीमार, पीएम कर रहे हैं बैठक

गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने भी हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने अपनी भावनाएं ट्विट की हैं, जिसमें उन्होंने लिखा है कि आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में फार्मा कंपनी से जहरीली गैस रिसाव से मरने वाले लोगों की आत्मा की शांति और अस्वस्थ लोगों के स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

सांसद निशिकांत दुबे का ट्वीट

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि वे विशाखापट्टनम गैस हादसे के समाचार से हैरान और बेहद दुखी हैं. ये साल दिन-ब-दिन खराब होता जा रहा है. हादसे में मारे गए लोगों के लिए उन्होंने संवेदना जताई है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय का ट्वीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details