झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिहार चुनाव के कारण लालू दरबार सूना, नहीं पहुंच रहे नेता और कार्यकर्ता

लालू यादव के लिए शनिवार का दिन खास की जगह आम होता जा रहा है. क्योंकि बिहार इलेक्शन को लेकर सभी कार्यकर्ता और नेता अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर रहे हैं. हालांकि रामगढ़ के राजद कार्यकर्ता बद्री विश्वकर्मा और रमेश यादव रिम्स के केली बंगलो में मिलने पहुंचे थे लेकिन जेल अधिकारियों का परमिशन नहीं होने के कारण वे मुलाकात नहीं कर पाए.

lalu-yadav
लालू यादव

By

Published : Oct 31, 2020, 9:27 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 10:33 PM IST

रांची : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता रिम्स में इलाजरत लालू यादव से इस शनिवार को भी मुलाकात करने वाले में किसी का नाम शामिल नहीं हो पाया. पिछले 3 सप्ताह से लालू यादव के लिए शनिवार का दिन खास की जगह आम होता जा रहा है. क्योंकि बिहार इलेक्शन को लेकर सभी कार्यकर्ता और नेता अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर
लालू यादव का दरबार लगातार सूना पड़ा हुआ है, लेकिन लालू यादव के कई ऐसे चाहते हैं जो इस सुनसान समय का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. ताकि वह आकर भी अपने नेता का दर्शन कर सकें. ऐसे ही लालू यादव से मिलने की इच्छा लेकर पहुंचे रामगढ़ के राजद कार्यकर्ता बद्री विश्वकर्मा और रमेश यादव रिम्स के केली बंगलो में मिलने पहुंचे. लेकिन ना तो उनके पास जेल अधिकारियों का परमिशन था और ना ही पहले से किसी प्रकार की कोई सूचना लेकिन इसके बावजूद भी यह दोनों कार्यकर्ता पूरी उम्मीद के साथ घंटों तक रिम्स के केली बंगलो के बाहर इंतजार करते रहे कि शायद शनिवार को अगर कोई मुलाकात करने नहीं आता है तो ये लोग मुलाकात कर सकें.

ये भी पढ़ें-रांची: घायल जवानों से मिले मंत्री रामेश्वर उरांव, बेरमो और दुमका में महागठबंधन की जीत का दावा किया

बद्री विश्वकर्मा और रमेश यादव बताते हैं कि लालू यादव से उनका संबंध बहुत पुराना है. इसीलिए लालू यादव से मुलाकात करने इच्छा आए दिन होती है इसी इच्छा के साथ हम लोग लालू यादव से मिलने के लिए रिम्स के केली बंग्लो पहुंचे. लेकिन कानूनी बाधाएं होने के कारण हम लोगों का मुलाकात नहीं हो पाया लेकिन उम्मीद करते हैं कि लालू यादव जल्द से जल्द जेल से बाहर आएंगे और अपने कार्यकर्ता और नेताओं के साथ आराम से मुलाकात कर पाएंगे. हालांकि प्रति शनिवार लालू यादव से तीन शख्स मुलाकात कर सकते हैं लेकिन बिहार चुनाव होने के कारण इस शनिवार भी लालू यादव से मुलाकात करने वाले की सूची में सिर्फ उनके वकील प्रभात कुमार ही शामिल हो पाए.

Last Updated : Oct 31, 2020, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details