रांची: झारखंड में चुनावी बिगुल बजने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. ऐसे में बीजेपी ने रविवार को साफ कर दिया है कि 2014 के विधानसभा चुनाव के फार्मूले पर ही एनडीए चुनावी मैदान में उतरेगा. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा है कि जिस तरह 2014 में बीजेपी 72 सीट पर लड़ी थी. जबकि आजसू को 8 सीट और एलजेपी को एक सीट दिया गया था. उसी फार्मूले पर 2019 के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी उतरेगी.
लगा रहा दावेदारों का तांता
दरअसल, मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर से लौटने के बाद बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी के स्टेट हेडक्वार्टर पहुंचे. जहां उन्होंने स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर मंथन भी किया. इस दौरान पार्टी कार्यालय में पहले फेज में आने वाले विधानसभा क्षेत्र के टिकट के दावेदारों का तांता भी लगा रहा. टिकट के लिए दावा करने वाले बीजेपी नेताओं ने बारी-बारी से मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उनसे सीट के दावे से संबंधित कागजात भी सौंपा. हालांकि उनसे मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.