रांची: कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड संग्रामपुर में लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में बहस पूरी हो गई है. बचाव पक्ष की ओर से डीएनए रिपोर्ट को गलत माना है. साथी बचाव पक्ष की ओर से कहा गया है कि 10 आरोपियों का डीएनए टेस्ट किया गया, जबकि 4 लोगों का ही डीएनए टेस्ट अदालत में पेश किया गया.
वहीं, पीड़ित ने 12 लोगों की पहचान की थी. मामले की सुनवाई प्रधान न्यायायुक्त नवनीत कुमार की अदालत में डे-टू-डे चल रही है. अदालत ने इस मामले में एक आरोपी को जुविनाइल ठहराया है. 11 आरोपियों पर अदालत 20 फरवरी फैसले की तारीख मुकर्रर करेगी.
ये भी पढ़ें-6ठी JPSC का रास्ता हुआ साफ, चार सप्ताह में मांगा गया है जवाब
एक आरोपी अमन उरांव नाबालिग
बता दें कि सामूहिक दुष्कर्म मामले में 12 आरोपियों में से एक आरोपी अमन उरांव को जुवेनाइल मानते हुए अमन उरांव की केस से संबंधित रिपोर्ट जेजेबी को भेज दी है. अब मामले में 11 आरोपियों पर अदालत अपना फैसला सुनाएगी. कांके थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव निवासी सुनील मुंडा, कुलदीप उरांव, सुनील उरांव, संदीप तिर्की, अजय मुंडा, राजन उरांव, नवीन उरांव, पसंद कच्छप, रवि राव, रोहित उरांव, ऋषि और अमन उरांव का नाम शामिल है.