झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की होगी शुरूआत, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू रहेंगे मौजूद - Ranchi news of farmer scheme

राजधानी में सूबे के किसानों के लिए राज्य सरकार मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना शुरु की जा रही है. इसकी शुरुआत रांची के हरमू मैदान से किया जाएगा. जहां इस मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू उपस्थित रहेंगे.

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की तैयारी

By

Published : Aug 9, 2019, 10:02 PM IST

रांची: जिले में शनिवार को किसानों के लिए मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत की जाएगी. इस योजना का उद्धघाटन रांची के हरमू मैदान से किया जाएगा. तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री रघुवर दास इस मौके पर किसान सारथी रथ विदा भी करेंगे. इस कार्यक्रम का उद्धेश्य लोगों के आर्थिक जरुरतों को पूरा करना है . साथ ही कृषि विभाग संचालित योजना का प्रचार प्रसार करना.

देखें पूरी खबर

इस योजना के तहत सरकारी दावे के अनुसार राज्य के 35 लाख में से 15 लाख से अधिक किसानों के खाते में राशि दी जाएगी. इस योजना के हिसाब से न्यूनतम 5 हजार रुपये और अधिकतम 25 हजार रुपये डीबीटी किए जाएंगे. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बरनवाल के अनुसार इस योजना के क्रियान्वयन से सीधा लाभ किसानों को होगा और महाजनों के चंगुल से वह निकल सकेंगे.

ये भी देखें- राज्य के 13.60 लाख किसानों को मिलेगा लाभ, CM कृषि आशीर्वाद योजना की होगी शुरुआत

वित्तीय वर्ष 2019-20 में शुरू की जा रही इस योजना के तहत 35 लाख लघु और सीमांत किसानों के बीच 3 हजार करोड़ रुपए आर्थिक सहायता देने का लक्ष्य बनाया गया है. वहीं बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष ज्योतिरेश्वर सिंह ने कहा कि यह कोई साधारण योजना नहीं है. न ही इसे आर्थिक सहायता माना जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह किसानों के सम्मान की बात है इसे मौजूदा सरकार निभा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details