रांची: लता मंगेशकर ने धोनी के संन्यास पर उठ रहे सवालों के बीच कुछ ऐसा ट्वीट किया जिसे पढ़ने के बाद एक बार फिर से पूरे देश की भावनाएं धोनी के साथ नजर आ रही हैं.
भावुक होकर लता मंगेशकर ने की धोनी से अपील, बोलीं - देश को आपकी जरुरत है - रांची न्यूज़
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में हार के बाद टीम इंडिया विश्वकप मुकाबले से बाहर हो गई है, जिसके बाद से अटकलों का बाजार गर्म है कि महेंद्र सिंह धोनी के सन्यास ले सकते हैं. इसे लेकर महान गायिका लता मंगेशकर ने ट्वीट कर धोनी से अपील की है कि वो रिटायरमेंट का विचार मन से निकाल दें.
लता मंगेशकर ने ट्वीटर पर लिखा है कि 'नमस्कार महेन्द्र सिंह धोनी जी. आज-कल मैं सुन रही हूं कि आप रिटायर होना चाहते हैं. कृपया आप ऐसा मत सोचिए. देश को आपके खेल की जरूरत है और ये मेरी भी रिक्वेस्ट है कि रिटायरमेंट का विचार आप मन में मत लाइए.' सुर सम्राज्ञी ने कहा है कि धोनी को अभी सन्यास नहीं लेना चाहिए, देश को उनकी जरूरत है.
मैनचेस्टर में भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुए आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा. जिसमें 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर दूसरा रन चुराने की फिराक में धोनी रन आउट हो गए थे. मैच के बाद से ही सोशल मीडिया पर धोनी के रिटायरमेंट की खबरें वायरल होने लगीं हैं.