27 मई को पंचायत चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग, आंकड़ों में जानिए क्या है खास - Jharkhand news
झारखंड पंचायत चुनाव में चौथे और आखिरी चरण की वोटिंग 27 मई को होनी है. इसके में कुल 8,491 ग्राम पंचायत सदस्य, 1,293 ग्राम पंचायत मुखिया, 1,449 पंचायत समिति सदस्य और 158 जिला परिषद सदस्य का चुनाव मतदाता करेंगे.
![27 मई को पंचायत चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग, आंकड़ों में जानिए क्या है खास Last Phase Of Jharkhand Panchayat Election](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15392493-thumbnail-3x2-jharkhandpanchayat111.jpg)
Last Phase Of Jharkhand Panchayat Election
रांची:झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे फेज का मतदान 27 मई को होना है. इस चरण में 23 जिलों के 72 प्रखंडों के कुल 1299 ग्राम पंचायतों के लिए वोटिंग होगी. अंतिम चरण में सिर्फ सरायकेला-खरसांवा में मतदान नहीं होगा.
Last Updated : May 27, 2022, 6:21 AM IST