Panchayat Election: दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन, 12648 पदों के लिए होगी वोटिंग - रांची न्यूज
झारखंड में पंचायत चुनाव का दूसरा चरण के तहत वोटिंग 19 मई को होना है. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है. दूसरे चरण के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है.
nomination of panchayat election
By
Published : Apr 27, 2022, 1:01 PM IST
रांची: पंचायत चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज है. इन सबके बीच 19 मई को होने वाले पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए आज यानी बुधवार (27 अप्रैल) को नामांकन का अंतिम दिन है. दूसरे चरण में 16 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान होना है. इस चरण में कुल 12648 पदों पर चुनाव होंगे. आज नामांकन खत्म होने के बाद नामांकन पत्रों की स्कूटनी 28 से 30 अप्रैल तक होगी. वहीं नामांकन वापसी की तारीख 02 मई निर्धारित की गई है.
4 मई को चुनाव चिन्ह किए जाएंगे आवंटित:राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा 4 मई को सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. दूसरे चरण के चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य का चयन होगा. जिनके लिए निर्वाचन आयोग ने सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन का समय निर्धारित किया है.
दूसरे चरण में अब तक 10946 नामांकन:राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार 25 अप्रैल तक ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 3635 महिला उममीदवारों ने नामांकन किया है. वहीं अन्य पदों के लिए 2547 नॉमिनेशन हुए हैं. इसी तरह मुखिया पद के लिए 1550 महिला उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. इसके अलावा अन्य 1214 ने नामांकन किया है. पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए 897 महिलाओं ने नामांकन किया है. वहीं अन्य में 807 नामांकन हुए है. जिला परिषद सदस्य की सीट पर अब तक 161 महिलाओं ने पर्चा भरा है. वहीं 135 अन्य की श्रेणी में नामांकन किया है.
दूसरे चरण में इन पदों के लिए होगा मतदान
पदनाम
कुल संख्या
महिलाओं के लिए आरक्षित
जिला परिषद सदस्य
103
57 (55.34%)
पंचायत समिति सदस्य
1059
574 (54.20%)
मुखिया
872
462 (52.98%)
ग्राम पंचायत सदस्य
10614
6082 (57.30%)
कुल संख्या
12648
7175 (56.73%)
दूसरे चरण में राज्य के 16 जिलों में होगी वोटिंग: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में रांची सहित राज्य के 16 जिलों में मतदान होगा. राज्य के जिन जिलों के प्रखंडों में इस चरण में चुनाव होंगे, उनमें पलामू, लातेहार, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो, गुमला, खूंटी, रांची, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम शामिल हैं. रांची में जिन प्रखंडों में इस चरण में मतदान होगा, उनमें बेड़ो, लापुंग, इटकी, नगड़ी और कांके शामिल है. बैलेट पेपर के जरिए होने वाले इस चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने व्यापक तैयारी का दावा किया है.