रांची: तमाड़ में लैंडमाइंस विस्फोट, कोबरा के 2 जवान घायल - तमाड़ में लैंडमाइंस विस्फोट
10:22 December 08
तमाड़ में लैंडमाइंस विस्फोट
रांची:राजधानी से सटे नक्स्ल प्रभावित तमाड़ में पैदल सर्च अभियान में निकले कोबरा के जवानों को आईडी ब्लास्ट के जरिए नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है. यह घटना सुबह साढ़े 5 बजे हुई. तमाड़ में 7 दिसंबर यानी कल चुनाव के मद्देनजर आसपास के जंगलों में सघन ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसमें कोबरा बटालियन 203 के जवान शामिल थे.
इसी दौरान आईईडी ब्लास्ट में 2 जवान घायल हुए हैं. दोनों को हेलीकॉप्टर से रांची स्थित मेडिका अस्पताल लाया गया. इसके बाद एक जवान को एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया. जानकारी के मुताबिक दोनों जवान खतरे से बाहर हैं. इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में और सघन ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.