रांची: जिले में भूमि विवाद से संबंधित मामलों का अब और तेजी से निपटारा होगा. इसके लिए सभी अंचलों में हर शनिवार को भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में रांची डीसी ने भूमि विवाद समाधान दिवस आयोजित करने को लेकर सभी अंचल अधिकारी और प्रभारियों को दिशा-निर्देश जारी किया है.
राजस्व की समीक्षा बैठक में डीसी छवि रंजन ने कहा कि सभी अंचलों में प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा. अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी संयुक्त रूप से भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन करेंगे. उन मामलों में अगले पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी दिशा-निर्देश दिया गया. भूमि विवाद समाधान दिवस में आए मामलों से संबंधित प्रतिवेदन को हर सोमवार निश्चित रूप से डीसी ऑफिस को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.