झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: भूमि विवाद समाधान दिवस में आए 194 मामले, 137 का हुआ ऑन स्पाॅट निष्पादन - रांची उपायुक्त छवि रंजन

रांची जिला के सभी अंचलों में शनिवार को भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें संबंधित अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, अंचल निरीक्षक और राजस्व उपनिरीक्षक उपस्थित थे.

Land Dispute Resolution Day in Ranchi
भूमि विवाद समाधान दिवस

By

Published : Nov 29, 2020, 1:08 AM IST

रांची: जिले के उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर रांची जिला के सभी अंचलों में शनिवार को भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें संबंधित अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, अंचल निरीक्षक और राजस्व उपनिरीक्षक उपस्थित थे. इस मौके पर कई विवादों को ऑन द स्पॉट सुलझाया गया.

ये भी पढ़ें:एक माह और दौड़ेंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, पहले 30 नवंबर तक चलाने की थी योजना

भूमि विवाद समाधान दिवस में आये कई मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया, जबकि कई मामलों में अग्रेतर कार्यवाही की गयी है. भूमि विवाद समाधान दिवस में ज्यादातर मामले जबरन दखल का प्रयास, जमीन मापी संबंधी विवाद, आपसी बंटवारा विवाद, दोहरी जमाबंदी से जुड़े थे. भूमि विवाद समाधान दिवस पर जिले के सभी अंचलों में कुल 194 मामलों के आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 137 मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया, जबकि बाकी 57 मामलों पर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details