रांची: दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के कमिश्नर की तरफ से पूर्व डीजीपी डीके पांडेय की पत्नी पूनम पांडेय के नाम गैर मजरूआ जमीन के हस्तांतरण मामले में सभी रैयतों को फिर से नोटिस भेजा जाएगा. मामला कांके अंचल के चामा मौजा का है. यहां की 50 डिसमील गैरमजरूआ जमीन का हस्तांतरण हुआ था. इसकी जांच लंबे समय चल रही है.
जांच रिपोर्ट में नोटिस से जुड़े कुछ बिंदुओं का हवाला देते हुए कमिश्नर ऑफिस से फाइल अंचल ऑफिस को लौटा दी गई है. अब कांके अंचल के सीओ नए सिरे से नोटिस भेजेंगे और जवाब के आधार पर रिपोर्ट बनाकर एलआरडीसी को भेजेंगे. इसपर अपर समाहर्ता और उपायुक्त अपना मंतव्य देंगे. इसके बाद रिपोर्ट कमिश्नर को भेजी जाएगी. करीब दो माह पहले डीसी कोर्ट से फाइल कमिश्वर ऑफिस भेजी गई थी. कमिश्नर ऑफिस से नोटिस देने की प्रक्रिया में कुछ खामियों का हवाला देते हुए फाइल को लौटा दिया है.