झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची के शहरी क्षेत्र में जमीन खरीदना हुआ महंगा, 10 फीसदी तक बढ़े दाम - शहरी क्षेत्र में जमीन

राजधानी रांची के शहरी क्षेत्र में फ्लैट व जमीन महंगा हो जायेगा. एक अगस्त से फ्लैट व जमीन की नयी दर लागू हो जायेगी. फिलहाल जिला प्रशासन ने जमीन व फ्लैट की दर का मूल्यांकन कर लिया है. जमीन के दाम में न्यूनतम 7% और अधिकतम 10% की वृद्धि हुई है. जबकि फ्लैट की कीमत में 10% तक की बढ़ोतरी की गई है.

रांची में जमीन और फ्लैट हुआ महंगा

By

Published : Jul 31, 2019, 7:06 PM IST

रांची: झारखंड की राजधानी के शहरी क्षेत्र में 1 अगस्त से फ्लैट और जमीन महंगे हो जाएंगे. जिला प्रशासन ने जमीन और फ्लैट की दर का मूल्यांकन कर उपायुक्त की सहमति के बाद विभाग को भेज दिया है. जमीन के दाम में न्यूनतम 7% और अधिकतम 10% की वृद्धि हुई है. जबकि फ्लैट की कीमत में 10% तक की बढ़ोतरी की गई है.

शहरी क्षेत्र में नया रेट एक अगस्त से होगा लागू

पहले जो दर निर्धारित की गई थी, उसके अनुसार व्यवसायियों के लिए वार्ड के आधार पर जमीन की दर में वृद्धि हुई है. शहरी क्षेत्र की जमीन और फ्लैट की सरकारी दर 2017 को लागू हुआ था. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के जमीन की दर में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं होगी क्योंकि उसका मूल्यांकन 2018 में ही हो गया था.

जिला अवर निबंधक अविनाश कुमार ने बताया कि 16 अक्टूबर 2010 को झारखंड न्यूनतम मूल्यांकन नियमावली 2009 में संशोधन किया गया था. इसके तहत प्रत्येक 2 वर्षों में न्यूनतम दर का पुनः निरीक्षण होना है. पिछले वर्ष ग्रामीण क्षेत्रों में वृद्धि की गई थी, इस वर्ष सिर्फ शहरी क्षेत्रों में इसकी वृद्धि की गई है.

रांची के शहरी क्षेत्र की बात करें तो सबसे ज्यादा महंगा व्यवसाय के लिए वार्ड नंबर 47 की जमीन हुई है. वहीं आवासीय उपयोग की जमीन की कीमत की बात करें तो वार्ड नंबर 23 की वृद्धि हुई है. नया दर सिर्फ रांची के शहरी क्षेत्रों में लागू होता है. ग्रामीण क्षेत्रों में इसका कोई भी प्रभाव नहीं पड़ने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details