झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लालू यादव का शाम में बढ़ रहा है ब्लड प्रैशर, डॉक्टरों ने बढ़ाई निगरानी - Lalu Yadav News

रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू यादव कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से कहीं न कहीं परेशान हैं. इस बाबत लालू यादव के ट्रीटिंग फिजिशियन डॉ. उमेश कुमार बताते हैं कि जब भी वह लालू यादव के वार्ड में उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचते हैं तो वह बातचीत के दौरान देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखकर चिंता जाहिर करते हैं.

Lalu Yadav's blood pressure is increasing in the evening
लालू यादव का शाम में बढ़ रहा है ब्लड प्रैशर

By

Published : May 4, 2020, 8:36 PM IST

रांची: डॉक्टर उमेश प्रसाद बताते हैं कि पिछले तीन-चार दिनों से शाम में लालू यादव का बीपी हाई देखा गया है. इसके बाद उनकी देखभाल बढ़ा दी गई है. अगले तीन-चार दिनों तक ब्लड प्रैशर की मॉनिटरिंग की जाएगी. इसके बाद ही ब्लड प्रैशर की दवाई की डोज में परिवर्तन किया जाएगा. वहीं, उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वह अपने कमरे में बंद हैं, क्योंकि उनके बाहर वाले बरामदे पर कोविड-19 के मरीजों के इलाज में लगे कर्मचारियों को रखा गया है.

देखें पूरी खबर

ऐसे में वह अपने आप को चिकित्सकों के परामर्श पर पूरी तरह से कमरे में बंद रख रहे हैं. ताकि किसी भी तरह से संक्रमण का खतरा नहीं बने. डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया कि लालू यादव के ब्लड सैंपल लेने की प्रक्रिया जारी कर दी गई है, ताकि उनके शुगर और किडनी के भी स्टेटस की जानकारी मिल सके. गौरतलब है कि लालू यादव रिम्स के पेईंग वार्ड में इलाजरत हैं और उसी के बगल में कोरोना सेंटर भी बनाया गया है. ऐसे में लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों की विशेष निगरानी बनी रहती है, ताकि देश के लोकप्रिय नेता को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिलता रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details