झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लालू प्रसाद यादव जेल से जमानत पर होंगे रिहा, 10 लाख रुपये का भरा गया बेल बॉन्ड

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज जेल से जमानत पर रिहा हो जाएंगे. उनकी तरफ से जमानत की राशि जमा कर दी गई है. दोपहर तक उनके बाहर आने की उम्मीद है.

lalu yadav will release from jail today
lalu yadav will release from jail today

By

Published : Apr 28, 2022, 11:05 AM IST

Updated : Apr 28, 2022, 2:30 PM IST

रांचीः चारा घोटाला से संबंधित डोरंडा कोषागर से निकासी मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव आज जमानत पर जेल से रिहा हो जाएंगे. बुधवार को हाई कोर्ट से जमानत का आदेश सिविल कोर्ट को भेजा गया था. लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने आज बेल बॉन्ड भर दिया है और जानकारी के मुताबिक आज किसी भी वक्त उन्हें जेल से जमानत पर रिहा कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःजेल से जमानत पर रिहा होंगे राजद सुप्रीमो लालू यादव, चारा घोटाला में हैं सजायाफ्ता


राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को डोरंडा मामले में दोषी करार देते हुए अदालत ने 5 साल की सजा सुनाई थी और 60 लाख का जुर्माना लगाया था. हाई कोर्ट ने उन्हें 10 लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी थी. जिसे बेल बॉन्ड की प्रक्रिया के दौरान जमा करा दिया गया है.

देखें पूरी खबर
युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव और अंजन किशोर बेलरः मामले की जानकारी देते हुए अधिवक्ता अनंत कुमार ने बताया कि रंजन कुमार और अंजल किशोर सिंह मामले में बेलर हैं. उन्होंने बताया कि रिलीज ऑर्डर जारी हो चुका है. अब यहां से बिरसा मुंडा कारागार के लिए रिलीज ऑर्डर भेज दिया गया है. अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि लालू प्रसाद यादव 42 महीने तक सजा काट चुके हैं और फिलहाल एम्स में इलाजरत हैं, वहीं लालू प्रसाद यादव एम्स से डिस्चार्ज होंगे या नहीं यह पूरी तरीके से एम्स के डॉक्टरों पर निर्भर करता है.लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में साल 1996 से लेकर 2022 तक कुल 42 महीना जेल में रह चुके हैं. उन्हें पशुपालन घोटाले के आरसी 64 A/ 96 में 7 साल, आरसी 47A/96,आरसी 68A/96 में पांच पांच साल और आरसी 38A/96 में साढे 3 साल की सजा हुई है. अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि पांच मामलों में अधिकतम 5 साल की सजा पूरी हो चुकी है. जेल मैनुअल के मुताबिक सश्रम कारावास के अभियुक्तों के लिए 9 महीने की सजा को एक 1 साल की सजा मानी जाती.सीबीआई कोर्ट से रिलीजिंग आर्डर जारी होने के बाद राजद के नेताओं में खुशी की लहर देखी गई. मामले पर जानकारी देते हुए युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने बताया कि आज का यह दिन बहुत ही शुभ है और इसे एक जश्न के तौर पर मनाया जा रहा है. इसी को लेकर राजद कार्यालय में इफ्तार पार्टी का भी आयोजन किया गया है. इधर राजद नेता इरफान अंसारी ने कहा कि रमजान का पाक महीना चल रहा है और अल्लाह ताला ने रमजान की नेमतों से नवाजते हुए लालू प्रसाद यादव को जमानत दी और आज जब वे बेल पर बाहर हो गए तो यह उनके लिए सबसे बड़ी ईदी है.
Last Updated : Apr 28, 2022, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details