झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए भेजा जाएगा दिल्ली, रिम्स के मेडिकल बोर्ड ने लिया फैसला - रिम्स के मेडिकल बोर्ड की मीटिंग

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत ठीक नहीं है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची से दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है. रिम्स के मेडिकल बोर्ड की मीटिंग में इस पर फैसला लिया गया.

lalu yadav
lalu yadav

By

Published : Mar 22, 2022, 11:19 AM IST

Updated : Mar 22, 2022, 2:22 PM IST

रांचीः आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत ठीक नहीं है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची से दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है. रिम्स में मेडिकल बोर्ड की मीटिंग में लालू यादव को दिल्ली भेजने पर फैसला लिया गया. लालू यादव का क्रिएटिन लेवल बढ़ने की बात कही जा रही है. वहीं पूर्व सांसद आरके राणा को भी दिल्ली ले जाया जा रहा है.

दरअसल लालू यादव और आरके राणा की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए रिम्स प्रबंधन के द्वारा बनाई गई मेडिकल बोर्ड ने मंगलवार को एक आपातकालीन बैठक बुलाई. जिसमें लालू के मुख्य चिकित्सक डॉ विद्यापति के साथ रिम्स के निदेशक और अधीक्षक भी मौजूद रहे. बैठक के बाद रिम्स के निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि लालू यादव की तबीयत बिगड़ती जा रही है, खास करके उनके हार्ट और किडनी में ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार पिछली बार उन्हें एम्स भेजा गया था, उसी प्रकार इस बार भी एम्स भेजने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि मेडिकल बोर्ड में मौजूद डॉक्टरों ने जेल प्रबंधन को सूचित कर दिया है. अब जेल प्रबंधन की ओर से आगे की प्रक्रिया की जाएगी.

वहीं पूर्व सांसद आरके राणा को लेकर रिम्स ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉक्टर प्रदीप भट्टाचार्य ने बताया कि पूर्व सांसद आर के राणा के पेट और लीवर में पानी भर गया है. इसी वजह से उन्हें ऑक्सीजन की कमी हो रही है. इसीलिए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. डॉक्टर प्रदीप भट्टाचार्य ने बताया कि आरके राणा जी स्थिति में है वैसे मरीज को हम लोग मल्टी ऑर्गन फैलियर सिस्टम(MULTI ORGAN FAILURE SYSTEM) वाले मरीज की श्रेणी में रखते हैं. इसीलिए हम लोगों ने यह उचित समझा कि उनका इलाज हायर सेंटर में होना चाहिए. उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से दिल्ली ले जाने की व्यवस्था की जा रही है.

जानकारी देते रिम्स निदेशक
Last Updated : Mar 22, 2022, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details