रांची: रिम्स में इलाजरत लालू यादव का इस साल भी छठ सुनसान बीता. खासकर शनिवार का दिन लालू यादव से मुलाकत का दिन होता है और इस दिन जेल मैन्युअल के हिसाब से तीन लोगों को मिलने की अनुमति दी जाती है लेकिन लालू यादव से इस बार भी मुलाकात करने वालों की सूची में किसी का नाम शामिल नहीं हो पाया.
उनके सेवादार इरफान ने बताया कि लालू यादव के पटना आवास में छठ विशेष और भव्य तरीके से मनाया जाता है और इस दिन लालू यादव काफी उत्साहित भी होते हैं लेकिन जेल में रहने के कारण उनका छठ काफी फीका हो गया है. उन्होंने बताया कि ऐसे तो जेल में भी हर त्योहार पर लालू यादव भगवान की आराधना और प्रार्थना करते थे लेकिन इस साल के छठ में वो काफी गुमसुम नजर आए.
इस साल भी लालू यादव का छठ पर्व मना फीका, नहीं आए कोई मुलाकाती - रांची में छठ में भी लालू यादव गुमसुम
लालू यादव के पटना आवास में छठ विशेष और भव्य तरीके से मनाया जाता है लेकिन जेल में रहने के कारण उनका छठ काफी फीका रहा. छठ में वो काफी गुमसुम नजर आए.
लालू के स्वास्थ्य में गिरावट
बीते 10 नवंबर को बिहार चुनाव का परिणाम आया है. जिसमें राष्ट्रीय जनता दल को पटखनी खानी पड़ी थी. वही लालू यादव को बेल मिलने में भी लगातार हो रही देरी से चिंतित होकर उनके स्वास्थ्य में गिरावट आ रही है. कुछ दिन पहले डॉक्टर उमेश प्रसाद ने भी चिंता जाहिर करते हुए बताया कि लालू यादव का क्रीटनीन लेवल कम हो जाने की वजह से किडनी फंक्शनिंग में भी समस्या देखी गई है. ये भी बताया जा रहा है कि जल्द ही उनका दोबारा जांच कराया जाएगा. जिसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि उनके स्वास्थ्य में फिलहाल कितना सुधार हो पाया है.
ये भी पढ़े-केंद्रीय और राज्य के ग्रामीण विकास मंत्रियों की ऑनलाइन बैठक, प्रधानमंत्री आवास योजना की हुई समीक्षा
छठ महापर्व में लालू यादव अपने परिवार के साथ छठ मनाते थे लेकिन इस साल जेल में रहने की वजह से उनका छठ भी फिका और सुनसान बिता है. यह उम्मीद जताई जा रही है कि 27 नवंबर तक लालू यादव को बेल मिल सकता है.