रांची: रिम्स के केली बंगलों में स्वास्थ्य लाभ ले रहे सजायाफ्ता लालू यादव दिवाली में भी गुमसुम नजर आ रहे हैं. इसका मुख्य कारण है कि बिहार चुनाव के आए परिणाम के बाद लालू यादव की पार्टी ने बेहतर परिणाम नहीं किया. इसे लेकर लालू यादव के चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि जब से चुनाव परिणाम आया है, तब से लालू यादव कुछ उदास नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों जब उनके स्वास्थ्य की जांच करने वह पहुंचे थे तो वह बात करने से काफी परहेज कर रहे थे.
लालू यादव के मुख्य चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले लालू यादव अपने सेवकों और डॉक्टर और अन्य चिकित्साकर्मियों से बात भी करते थे, लेकिन पिछले दिनों वह बातचीत करना काफी कम कर दिए हैं. वहीं, उनके खाने-पीने की दिनचर्या भी गड़बड़ा गई है. जिस वजह से उनका ब्लड शुगर भी बढ़ गया, लेकिन फिलहाल वह अपने आप को धीरे-धीरे सामान्य कर रहे हैं और ये उम्मीद है कि जल्द से जल्द वो अपना दिनचर्या भी बदलेंगे.