रांची: झारखंड में दो सीटों पर आरजेडी की करारी हार के बाद आरजेडी में घमासान मचा हुआ है. झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा पर आरोप लगाया गया है कि झारखंड प्रदेश संगठन में जब-जब गौतम सागर राणा का आगमन हुआ है, तब तक आपसी विवाद बढ़ते ही चले गए. जिसके कारण आरजेडी की झारखंड में स्थिति बेहद नाजुक हो गई.
लालू प्रसाद यादव काफी नाराज
आरजेडी के अंदरखाने में स्वर तेज हो गए हैं कि प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा के इशारे पर एक प्रतिनिधिमंडल रिम्स के निदेशक से मिल कर लालू प्रसाद से जुड़े दो स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करने के लिए दबाव बनाया. जिससे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव काफी नाराज हुए.
5 आरजेडी के नेताओं को निलंबित करने का आदेश
इसकी जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने 5 आरजेडी के नेताओं को निलंबित करने का आदेश दिया. जिनमें प्रमुख नाम कैलाश यादव, मनोज पांडेय, आबिद अली, प्रणव कुमार बब्बू और डॉक्टर मनोज का नाम शामिल है, इनको 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित करने का प्रदेश अध्यक्ष को ही निर्देश दिया गया. लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष की इस आदेश पर गौतम सागर राणा ने किसी तरह का कोई भी कदम नहीं उठाया है.