रांची: राज्य में सत्ता परिवर्तन होने के साथ-साथ लालू यादव की व्यवस्था में भी परिवर्तन देखा जा रहा है. एक तरफ जहां लालू यादव पिछली सरकार में एक सप्ताह में सिर्फ तीन लोगों से मुलाकात कर पा रहे थे. वहीं 23 दिसंबर के बाद से लालू यादव के मुलाकातियों की संख्या में भी काफी वृद्धि हो गई है.
कॉटेज में भी लोगों से मिलते नजर आ रहे लालू
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद लालू यादव अब पेइंग वार्ड की जगह कॉटेज में भी लोगों से मिलते नजर आ रहे हैं. जबकि लालू यादव को जेल प्रशासन की ओर से पेइंग वार्ड में शिफ्ट किया गया था.
ये भी पढ़ें-रांची के विनीता की खूंटी के कालामाटी में हत्या कर शव को जलाया, घटना के तफ्तीश में जुटी पुलिस
लालू यादव से मिलने वालों की भी संख्या बढ़ गई
सत्ता परिवर्तन होते ही लालू यादव से मिलने वालों की भी संख्या बढ़ गई है. गुरुवार को ही राज्य के भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा बिहार के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने भी लालू यादव से मुलाकात की. जबकि इससे पहले तेजस्वी यादव भी मुलाकात कर चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को लालू यादव के सेवादार इरफान ने भी कुछ लोगों को मिलवाया.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर पुलिस की कारस्तानी, नाबालिग चोर के साथ फोटो खिंचवा दिया डिटेल
जेल मैनुअल का उल्लंघन
लालू यादव का कॉटेज में बैठना या फिर लगातार लोगों से मुलाकात करना निश्चित रूप से जेल मैनुअल के उल्लंघन का मामला बनता है. लेकिन हमने जब इसको लेकर जेल अधीक्षक से बात करने की कोशिश की तो वह बचते नजर आए और उन्होंने फोन उठाकर जवाब देना भी सही नहीं समझा. जबकि ईटीवी भारत की ओर से जेल अधीक्षक को कई बार फोन किया गया.