रांची: रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद गुरुवार की रात कई जांच कराए गई. आज लालू प्रसाद की एचआरसीटी की जांच कराई जाएगी. इसके साथ-साथ कोरोना के आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही शुक्रवार को लालू यादव की बेटी मीसा भारती रांची के रिम्स पहुंच गई है.
लालू यादव के स्वास्थ्य की होगी जांच, बेटी मीसा भारती पहुंची RIMS - लालू यादव के स्वास्थ्य की जांच की खबर
रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू यादव की तबीयत खराब हो गई है. शुक्रवार को लालू यादव की एचआरसीटी की जांच कराई जाएगी. इसके साथ ही लालू की बेटी मीसा भारती भी अपने पिता से मिलने रिम्स पहुंची गई है.
लालू यादव
ये भी पढ़े- लालू के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में सरकार और रिम्स से हाई कोर्ट नाराज, कहा- अदालत के आदेश को गंभीरता से लें
मिली जानकारी के अनुसार राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव रांची आ रहे हैं. कल शाम लालू यादव की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद वे दोनों रांची आ रहे हैं. फिलहाल रिम्स के पेइंग वार्ड के बाहर गहमागहमी का माहौल बना हुआ है.