कड़ी सुरक्षा के बीच पेइंग वार्ड से डेंटल विभाग लाए गए लालू प्रसाद, दांत की जांच में जुटे डॉक्टर - Dental Department of RIMS
रांची रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू यादव को दांत के इलाज के लिए डेंटल विभाग लाया गया है. डॉक्टरों के अनुसार दांत की जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि उनके स्वास्थ्य की स्थिति आगे कैसी होगी.
रांची: रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू यादव को जांच के रिम्स का डेंटल विभाग लाया गया है. जहां उनके दांतों का इलाज किया जा रहा है. जैसे ही पेइंग वार्ड से लालू यादव को डेंटल विभाग के लिए लाया गया प्रशंसकों और आम लोगों की भीड़ लालू यादव को देखने के लिए जमा हो गए. डॉक्टरों के मुताबिक उनका ब्लड प्रेशर और शुगर समान है लेकिन डॉक्टरों की निगरानी में रहना उनके लिए जरूरी है. डॉक्टरों के अनुसार दांत की जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि उनके स्वास्थ्य की स्थिति आगे कैसी होगी.