झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लालू यादव ने मनायी मकर संक्रांति, रिम्स स्टाफ को चूड़ा-गुड़ भेंट कर दी शुभकामनाएं - Makar Sankranti in rims

रिम्स में लालू यादव ने मकर संक्रांति मनायी. इस दौरान लालू प्रसाद ने रिम्स के कॉटेज और पेइंग वार्ड की नर्सों, मेडिकल स्टाफ, सुरक्षाकर्मियों को चूड़ा-गुड़ और तिलकुट भेंट कर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं.

Lalu Yadav celebrated Makar Sankranti in rims
लालू यादव

By

Published : Jan 15, 2020, 11:44 PM IST

रांची: मकर संक्रांति के दिन लालू प्रसाद यादव के समर्थकों ने उनकी कमी को महसूस किया तो रांची के रिम्स में लालू प्रसाद के समर्थक दही-चूड़ा लेकर पहुंचे. लालू प्रसाद के निर्देश पर रिम्स के पेइंग वार्ड में 300 लोगों को चूड़ा-दही खिलाने की भी व्यवस्था की गयी थी, लेकिन जेल और अस्पताल प्रबंधन ने जब सहमति नहीं दी तो चूड़ा-दही भोज को पार्टी कार्यालय शिफ्ट किया गया.

देखिए पूरी खबर

वहीं, लालू प्रसाद ने रिम्स के कॉटेज और पेइंग वार्ड की नर्सों, मेडिकल स्टाफ, सुरक्षाकर्मियों को चूड़ा-गुड़ और तिलकुट भेंट कर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी. इस दौरान लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार भी लालू प्रसाद से कल होने वाली पेशी को लेकर बात करने रिम्स पहुंचे पर उन्हें भी बैरंग लौटना पड़ा.

यह लगातार तीसरा साल है, जब लालू प्रसाद ने मकर संक्रांति पटना अपने घर से दूर रह कर मनायी है. खास अंदाज में मकर संक्रांति मनाने वाले लालू प्रसाद चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं. 15 से ज्यादा बीमारियों से ग्रसित होने के बावजूद अपनी सेवा में लगे रिम्स कर्मचारी, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों के बीच समर्थकों के लाए गए दही-चूड़ा और तिलकुट वितरित किया.

ये भी पढ़ें:हेमंत सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, लोबिन हेंब्रम ने जताई मंत्री पद मिलने की उम्मीद
लालू प्रसाद के अधिवक्ता भी चारा घोटाला मामले में डोरंडा कोषागार से हुई 139 करोड़ की अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में गुरूवार को होने वाले 313 के बयान के लिए कोर्ट में पेशी के संबंध में बात करने के लिए रिम्स पहुंचे पर उन्हें लालू से मुलाकात के लिए इजाजत नहीं दी गयी. जेल प्रशासन से आदेश के बाद ही उनकी मुलाकात संभव बताया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details