पटनाः आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का आज 73वां जन्मदिन है. अपने पिता का जन्मदिन मनाने के लिए तेजस्वी यादव देर रात रांची पहुंच गए हैं. लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं और फिलहाल रिम्स में इलाजरत हैं. तेजस्वी रिम्स में ही केक काटकर उनका जन्मदिन मनाएंगे.
बिहार के रह चुके हैं मुख्यमंत्री
लालू यादव 1990 से 1997 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं. उन्होंने 2004 से 2009 तक रेल मंत्रालय का कार्यभार भी संभाला है. 15वीं लोक सभा के दौरान वो सारण से सांसद थे.
1997 में जब केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने उनके खिलाफ चारा घोटाला मामले में आरोप-पत्र दाखिल किया, तो लालू यादव को मुख्यमंत्री पद से हटना पड़ा. जिसके बाद इन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को सत्ता सौंप दी और आरजेडी के अध्यक्ष बन गए. हालांकि परोक्ष रूप से सत्ता की कमान अपने हाथ में ही रखी. इस दौरान चारा घोटाला मामले में लालू यादव को जेल भी जाना पड़ा और वे कई महीने तक जेल में रहे.
पिछले साल चुनाव में आरजेडी की बुरी हार
पिछले लोकसभा चुनाव में लालू की पार्टी आरजेडी को एक भी सीट नहींं मिली. ये चुनाव नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा गया था. लालू की तीन दशक की राजनीति में उनकी पार्टी की पहली बार ऐसी करारी हार हुई थी. जिसमें पार्टी को एक भी सीट नहीं मिल सकी.
पार्टी की वोट मशीन हैं लालू
कुछ महीने पहले झारखंड में जिस तरह से बीजेपी को पछाड़कर महागठबंधन ने वहां सत्ता हासिल की है, उसमें हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा के अलावा आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का भी एक अहम रोल रहा है. महागठबंधन को एकजुट रखने में सबसे बड़ी भूमिका लालू यादव की ही रही है और ये सब कारनामा लालू ने जेल में रहते हुए ही किया है.
चुनावी सियासत शुरू
बता दें कि इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है. वहीं, चारा घोटाले के मामले में पिछले करीब ढाई साल से ज्यादा समय से जेल में रहते हुए भी लालू यादव बिहार में विपक्ष की राजनीति की धुरी बने हुए हैं. विधानसभा चुनाव की ओर बढ़ रहे बिहार में आज भी लालू के नाम पर ही राजनीति हो रही है.