झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची पहुंचे लालू यादव, डोरंडा कोषागार मामले में 15 फरवरी को कोर्ट में होंगे पेश - सीबीआई की विशेष अदालत

लालू प्रसाद यादव रांची पहुंच गए हैं. उनके पहुंचते ही बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल हो गया. राजद के कार्यकर्ता किसी तरह लालू यादव की एक झलक देखने के लिए टूट पड़ें. हालांकि लालू यादव के साथ मौजूद लोगों और सिक्योरिटी की टीम ने लालू यादव को वहां निकाला. जिसके बाद वह स्टेट गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए.

lalu prasad yadav reached Ranchi for fodder scam doranda treasury verdict
lalu prasad yadav reached Ranchi for fodder scam doranda treasury verdict

By

Published : Feb 13, 2022, 1:36 PM IST

Updated : Feb 13, 2022, 3:26 PM IST

रांची:लालू प्रसाद यादव रांची पहुंच गए हैं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया जब लालू यादव डोरंडा चारा घोटाला मामले में पेश होने के लिए रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पहुंचते ही राजद कार्यकर्ताओं की अनियंत्रित भीड़ लालू यादव की एक झलक देखने के लिए टूट पड़ी. इसके बाद लालू यादव के साथ मौजूद लोगों और सिक्योरिटी की टीम ने अनियंत्रित भीड़ को कंट्रोल कर लालू यादव को एयरपोर्ट से सुरक्षित निकाला.

इसे भी पढ़ें- रांची रिम्स के पेइंग वार्ड का कमरा नंबर 11, जिससे लालू प्रसाद का है विशेष नाता

डोरंडा चारा घोटाला मामले में रविवार को लालू यादव रांची पहुंचे हैं. रांची पहुंचते ही बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ ने लालू यादव का भव्य स्वागत किया. लालू यादव जिंदाबाद के नारे से एयरपोर्ट गूंजता रहा, वहीं उनको देखने के लिए भारी संख्या में उनके प्रशंसक भी मौजूद रहे. लालू यादव का स्वागत करने खटाल प्रकोष्ठ के राजद नेता गौरी शंकर यादव ने बताया कि लालू यादव के रांची पहुंचते ही झारखंड के लाखों कार्यकर्ताओं में उत्साह है. कार्यकर्ता ऊर्जा के साथ लालू यादव को एक झलक देखने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे हैं ताकि झारखंड में राजद कार्यकर्ता दुगनी ताकत के साथ पार्टी का विस्तार कर सकें. सिर्फ कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि आम लोग भी लालू प्रसाद यादव का एक झलक देखने के लिए सुबह से ही खड़े थे. लालू यादव को एक झलक देखने पहुंची एक महिला ने बताया कि लालू यादव का नाम वर्षों से सुन रही है. लेकिन कभी भी साक्षात रुप से उन्हें देखने का मौका नहीं मिला इसीलिए आज एयरपोर्ट पर उन्होंने जैसे ही सुना कि लालू यादव रांची पहुंच रहे हैं तो सभी लोग सुबह से ही लालू यादव को देखने के लिए एयरपोर्ट के पास इंतजार करते रहे.

देखें पूरी खबर

दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर जैसे ही लालू यादव का विमान पटना से रांची पहुंचा सभी कार्यकर्ता हुजूम के साथ उनसे मिलने के लिए टूट पड़े. कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते ही सीआईएसफ और जिला पुलिस की टीम ने भीड़ को नियंत्रण करने का कोशिश किया लेकिन लालू यादव को देखने की चाहत रखने वाले उनके प्रशंसक प्रशासन के बंदिशों को तोड़ते नजर आए. डोरंडा चारा घोटाला मामले में पेश होने लालू यादव रांची पहुंचे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने लालू यादव से बात करने की कोशिश की लेकिन लालू यादव पत्रकारों से कुछ भी बात करते नजर नहीं आए. लालू यादव के साथ मौजूद लोग और सिक्योरिटी की टीम ने जैसे-तैसे लालू यादव को गाड़ी में बैठाकर राजकीय अथितिशाला के लिए रवाना कर दिया.

ये भी पढ़ें:Fodder Scam Case: लालू प्रसाद यादव पर सीबीआई कोर्ट के फैसले का बिहार की राजनीति पर पड़ेगा असर, जानें अब तक क्या हुआ

लालू यादव चारा घोटाला मामले में सीबीआई की व‍िशेष अदालत में 15 फरवरी को पेश होंगे. इसी दिन कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. लालू यादव अब तक पहले चार मामलों में दोषी करार दिए जा चुके हैं. उन्हें उस मामले में सजा भी हो चुकी है. फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं. डोरंडा ट्रेजरी से चारा खरीद के नाम पर हुए 139.35 करोड़ के अवैध निकासी मामले में 170 आरोपियों में से लालू प्रसाद, आरके राणा, ध्रुव भगत, जगदीश शर्मा सहित 99 आरोपी वर्तमान समय में ट्रायल फेस कर रहे हैं.

1996 में कांड दर्ज होने के बाद सीबीआई की विशेष अदालत इस केस की सुनवाई के लिए गठित की गई थी. रांची सिविल कोर्ट कैंपस में सेवेन (7) कोर्ट बिल्डिंग के नाम से मशहूर इस अदालत परिसर में चारा घोटाला केस की सुनवाई एक के बाद एक होती रही. डोरंडा ट्रेजरी से जुड़े मामले में अभियुक्तों और गवाहों की लंबी चौड़ी संख्या के कारण सुनवाई पूरी होने में 26 वर्ष लग गए. इस दौरान अन्य केस में फैसले आते चले गए. समय के साथ अदालत भी हाईटेक होती गई. अब कम्प्यूटर से युक्त सभी न्यायालय में कामकाज तेजी से हो रहा है. अधिवक्ता अविनाश पांडेय मानते हैं कि डोरंडा ट्रेजरी केस में आने वाला फैसला चारा घोटाले के अन्य केसों से अलग होगा. वहीं लालू समर्थकों का कहना है कि अदालत का जो भी फैसला आएगा उसका वे सम्मान करेंगे.

Last Updated : Feb 13, 2022, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details