रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव जब से रिम्स के पेइंग वार्ड से निदेशक बंगलो में शिफ्ट हुए हैं तब से उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार होता दिख रहा है. इसे लेकर लालू यादव के ट्रीटिंग फिजिशियन डॉ उमेश प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि जब से लालू यादव निदेशक बंगलो में शिफ्ट हुए हैं तब से कोरोना का डर उनके मन से हट गया है क्योंकि पेइंग वार्ड में उन्हें कोरोना के संक्रमण होने का डर लगातार सता रहा था.
वहीं निदेशक बंगलो में वह काफी राहत महसूस कर रहे हैं, क्योंकि यहां पर उनके टहलने और घूमने का भी साधन है. इसके साथ ही बगीचे में हरे-भरे पेड़ पौधों के बीच रहकर उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार देखा जा रहा है. निदेशक बंगलो में पहुंचने के बाद लालू यादव के भूख की भी इच्छा बढ़ती जा रही है और उनके स्वास्थ्य के लिहाज से बेहतर संकेत है.