झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

निदेशक बंगलो में शिफ्ट होने के बाद बढ़ रही लालू यादव की भूख, मन से खत्म हुआ कोरोना का डर : डॉ उमेश प्रसाद - आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव

लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि रिम्स के पेइंग वार्ड से निदेशक बंगलो में जब से शिफ्ट हुए हैं तब से उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार होता दिख रहा है. अब उनके मन से कोरोना का डर भी खत्म हो गया है, निदेशक बंगलों में शिफ्ट होना उनके लिए लाभकारी साबित हो रहा है.

lalu-prasad-yadav
डिजाइन इमेज

By

Published : Oct 5, 2020, 3:28 PM IST

Updated : Oct 5, 2020, 4:19 PM IST

रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव जब से रिम्स के पेइंग वार्ड से निदेशक बंगलो में शिफ्ट हुए हैं तब से उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार होता दिख रहा है. इसे लेकर लालू यादव के ट्रीटिंग फिजिशियन डॉ उमेश प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि जब से लालू यादव निदेशक बंगलो में शिफ्ट हुए हैं तब से कोरोना का डर उनके मन से हट गया है क्योंकि पेइंग वार्ड में उन्हें कोरोना के संक्रमण होने का डर लगातार सता रहा था.

जानकारी देते डॉ उमेश प्रसाद



वहीं निदेशक बंगलो में वह काफी राहत महसूस कर रहे हैं, क्योंकि यहां पर उनके टहलने और घूमने का भी साधन है. इसके साथ ही बगीचे में हरे-भरे पेड़ पौधों के बीच रहकर उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार देखा जा रहा है. निदेशक बंगलो में पहुंचने के बाद लालू यादव के भूख की भी इच्छा बढ़ती जा रही है और उनके स्वास्थ्य के लिहाज से बेहतर संकेत है.

ये भी पढ़ें-हाथरसकांडः कांग्रेस ने किया मौन सत्याग्रह, कहा- केंद्र सरकार की वजह से देश में अराजक स्थिति



डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि जब से लालू प्रसाद निदेशक बंगलो में आए हैं तब से उनके शुगर लेवल और किडनी की स्थिति में भी सुधार आया है. वहीं लालू यादव के डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल वो बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर व्यस्त हैं. ऐसे में कहीं ना कहीं निदेशक बंगलो में शिफ्ट होना उनके लिए लाभकारी साबित हो रहा है. क्योंकि अगर वह पेइंग वार्ड में रहते तो शायद चुनाव के समय में वह खुद को मानसिक रूप से संतुलित नहीं कर पाते. क्योंकि एक तरफ चुनाव का चिंता और दूसरी ओर कोरोना से संक्रमित होने का डर जो कि निश्चित रूप से उनके स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ता.

Last Updated : Oct 5, 2020, 4:19 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details