रांची: बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव ने झारखंड हाई कोर्ट में दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में दायर जमानत याचिका पर विशेष सुनवाई का आग्रह किया है. लालूू प्रसाद के अधिवक्ता ने ईमेल के माध्यम से हाई कोर्ट से यह गुहार लगाई है कि आगामी 6 नवंबर को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई की जाए.
लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर विशेष सुनवाई का किया आग्रह, ईमेल के माध्यम से हाई कोर्ट से आग्रह
लालू प्रसाद यादव ने झारखंड हाई कोर्ट में दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में दायर जमानत याचिका पर विशेष सुनवाई का आग्रह किया है. कई बीमारियों से ग्रस्त हैं, 71 वर्ष का उम्र हो गया है. जेल की हिरासत अवधि को दिखाते हुए उन्होंने जमानत की मांग की.
ये भी पढ़ें-JPSC के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने की राज्यपाल से मुलाकात, बोले- ईमानदारी से करेंगे काम
लालू प्रसाद को बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सीबीआई की निचली अदालत से 4 मामले में सजा दी गई है. उसी में से एक दुमका मामले में जो सजा सजा दी गई है. उसमें वर्तमान में जेल में है और रिम्स में इलाज करवा रहे हैं, पूर्व में उन्हें 3 मामले में अदालत से जमानत मिली हुई है. जबकि चारा घोटाला के पांचवें मामले जो डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले उस पर अभी सीबीआई कोर्ट में मामला चल रहा है उसमें अभी सजा नहीं दी गई है.