रांची: लालू प्रसाद की जेल मैनुअल मामले में दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद राज्य सरकार को विस्तृत शपथ पत्र के माध्यम से जवाब पेश करने को कहा है. 18 दिसंबर से पूर्व राज्य सरकार को बिंदुवार और विस्तृत जवाब पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होगी.
लालू प्रसाद के जेल मैनुअल मामले पर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, राज्य सरकार को विस्तृत शपथ पत्र दायर करने का आदेश - लालू प्रसाद जेल मैनुअल सुनवाई की खबर
झारखंड हाइ कोर्ट में लालू प्रसाद के जेल मैनुअल मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. अस दौरान अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद राज्य सरकार को शपथ पत्र दायर करने का आदेश दिया है.
लालू प्रसाद
पूर्व में लालू प्रसाद की चाईबासा मामले में जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट में सीबीआई की ओर से जेल मैनुअल उल्लंघन की बात उठाई गई थी. उसी बिंदु पर अदालत ने राज्य सरकार से जेल मैनुअल उल्लंघन और उनके स्वास्थ्य पर विस्तृत रिपोर्ट मांगा था. उसी आदेश के आलोक में जवाब सौंपा गया था लेकिन आज राज्य सरकार के जवाब को देखने के बाद अदालत ने फिर से उन्हें विस्तृत जवाब पेश करने को कहा है.