झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चारा घोटाला मामले में लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई आज - चारा घोटाला मामले में सुनवाई

चारा घोटाला मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. बीमार होने के कारण लालू यादव इलाज के लिए रिम्स में भर्ती हैं.

Lalu bail plea heard in Jharkhand High Court
लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई

By

Published : Aug 28, 2020, 7:22 AM IST

Updated : Aug 28, 2020, 9:28 AM IST

रांची :बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है.

चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें दोषी मानते हुए पांच साल की सजा दी है. उनकी ओर से याचिका में बताया गया है कि आधी सजा पूरी कर ली गई है. इसलिए उन्हें जमानत दी जाए. इसके अलावा उन्होंने अपनी बीमारी का भी हवाला दिया है. बीमारी की वजह से उन्हें रिम्स में इलाज के लिए रखा गया है.

ये भी पढे़ं:150 शिक्षाविदों का पीएम को पत्र, कहा- परीक्षा में देरी से छात्रों पर असर

गुरुवार को लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव उनसे मिलने पहुंचे थे. कोरोना के कारण लालू रिम्स निदेशक के बंगले में हैं. वहीं, पर दोनो की मुलाकात हुई. मुलाकात के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई.

Last Updated : Aug 28, 2020, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details