कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने रांची पहुंचे ललन सिंह, राज्य के कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
जेडूीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह रांची पहुंचे हैं. यहां वे कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेगें और पार्टी को झारखंड में आगे ले जाने पर चर्चा करेंगे.
रांची:जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह रांची पहुंचे है. जहां पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ललन सिंह और जनता दल यूनाइटेड के समर्थन में नारे लगाकर उनका स्वागत किया. यहां जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि पार्टी के विस्तार के लिए यहां पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. वहीं, राज्यसभा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने कहा कि 3 घंटे तक वह अपने कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देंगे कि किस प्रकार से पार्टी का आगे के लिए विस्तार करना है. उन्होंने कहा कि राज्य भर के कार्यकर्ताओं से वे मुलाकात करेंगे और उनकी समस्या को जानने के बाद उनके समाधान के लिए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए जाएंगे.