रांचीः राजधानी रांची में महिला चोर गिरोह की ओर से चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. इस गिरोह में बालिग और नाबालिग दोनों शामिल हैं. यह गिरोह इतना शातिर है कि भीड़ में अच्छे कपड़े पहन कर शामिल होता है और फिर आसपास के लोगों के कीमती सामानों को बड़े ही शातिराना तरिके से उड़ा लेता है. इस गिरोह में अधिकांश महिलाएं राजस्थान और साहिबगंज से ताल्लूक रखती हैं, राजधानी में रेलवे स्टेशन इनका बसेरा है.
इसे भी पढ़ें- रांचीः न्यूक्लियस मॉल में महिला का पर्स उड़ाया, बढ़ रहा है महिला चोर गिरोह का आतंक
दो गिरोह सक्रिय
राजधानी रांची में इन दिनों महिलाएं चोर गिरोह के दो ग्रुप सक्रिय हैं. एक ग्रुप में कुछ युवतियां शामिल है, जो अच्छे कपड़े पहनकर मॉल और दूसरी भीड़भाड़ वाली जगहों में चोरी की वारदातों को अंजाम देती हैं. वहीं एक और गिरोह सक्रिय है, जिसमें पुरुष चोरी के लिए मोहल्लों में रेकी का काम करता है. इसमें महिलाएं गली-मोहल्लों में घूमकर बंद घरों की रेकी करती हैं और उसकी जानकारी पुरुष चोरों को देती हैं, जिसके बाद मौका मिलते ही उस घर को निशाना बनाया जाता है.
कीमती कपड़े पहनकर पॉकेटमारी
राजधानी में महिलाओं का एक ऐसा गिरोह सक्रिय हो चुका है, जो बेहतरीन कपड़े पहनकर बड़े-बड़े मॉल में प्रवेश कर जाता है और फिर भीड़ का फायदा उठाकर आसपास के लोगों के गहने और पैसे गायब कर देता है. हाल के दिनों में कई नाबालिक लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा है, जिन्होंने मॉल में खरीदारी करने आए ग्राहकों के कीमती सामान गायब कर दिया था.
सीसीटीवी से मिला क्लू
रांची के कई मॉल में हाल के दिनों में लगातार चोरियां हो रही थी, मॉल में खरीदारी करने गए लोगों के पर्स गायब हो रहे थे तो किसी के गहने चोरी जा रहे थे. पूरे मामले में जब पुलिस ने पड़ताल की तो सबसे पहले कोतवाली इलाके से दो नाबालिग लड़कियां पकड़ी गईं. कोतवाली इलाके के एक मॉल से एक महिला के कीमती गहने पर से गायब कर दिए गए थे, पुलिस की टीम ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें दिखा की दो लड़कियां पर्स से गहने गायब कर रही हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही दोनों लड़कियों को पकड़ा गया और जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनका एक पूरा गिरोह इस काम में सक्रिय है.