रांची: ट्वीट में यह भी कहा गया है कि रांची वर्तमान में रेड जोन में रखा गया है. वहीं, चतरा ग्रीन जोन में और अब तक चतरा में कोई भी संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है. ऐसे में अगर मंत्री लॉकडाउन के दौरान रांची से चतरा पहुंचते हैं तो यह कहीं ना कहीं लॉकडाउन और डिजास्टर मैनेजमेंट के उल्लंघन का मामला बनता है. वहीं, ट्वीट करते हुए उन्होंने मंत्री पर बिना मास्क के ही भीड़ लगाकर पार्टी बनाने का आरोप भी लगाया.
लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे श्रम मंत्री, बिना मास्क और भीड़ के साथ जन्मदिन मनाते वीडियो हुआ वायरल
रविवार को देर शाम एक ट्वीट ने पूरे राज्य में खलबली मचा दी. दरअसल, राजद कोटे से राज्य के मंत्री सत्यानंद भोक्ता के खिलाफ चतरा से एक देवेंद्र पराशर नाम के शख्स के द्वारा ट्वीट किया गया. इसमें यह लिखा गया था कि लॉकडाउन का उल्लंघन करके सूबे के मंत्री 2 मई को रांची से चतरा पहुंचे.
मंत्री पर ट्वीट कर आरोप लगाने वाले शख्स के द्वारा सत्यानंद भोक्ता के जन्मदिन की पार्टी का पूरा वीडियो भी पोस्ट किया गया है. इसमें स्पष्ट दिख रहा है कि मंत्री बिना मास्क के हैं और उनके साथ मौजूद लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसको लेकर जब श्रम मंत्री कार्यालय के लोगों से जानकारी ली तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि सरकारी कार्यक्रम के तहत 2 मई को श्रम मंत्री रांची से चतरा पहुंचे थे. यहां आने के बाद अपने घर के एक निज़ी कार्यक्रम में शामिल हुए थे, इसीलिए किसी तरह का मास्क का उपयोग नहीं किया गया. वहीं, जब पूरे मामले पर और मंत्री के रांची से चतरा जाने की जानकारी जिले के डीसी और जिला परिवहन अधिकारी से लेनी चाही तो वह कुछ भी कहने से बचते नजर आए.