रांची: पूर्व कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन ने झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. इसके लिए कुंदन पाहन की ओर से अदालत में आवेदन दिया गया है. जिसमें चुनाव लड़ने की अनुमति मांगी गई है. उसने 2017 में झारखंड सरकार की सरेंडर पॉलिसी के तहत आत्मसमर्पण किया था. कुंदन पाहान ने एनआईए के विशेष जज नवनीत कुमार की अदालत में चुनाव लड़ने के लिए आवेदन दाखिल किया है.
हजारीबाग के ओपन जेल में बंद है कुंदन
कुंदन पाहन हजारीबाग के ओपन जेल में बंद है और उसके खिलाफ रांची और खूंटी जिले के विभिन्न थानों में लगभग 58 केस दर्ज हैं. बताया जाता है कि खूंटी की अदालत में उसने इस संबंध में याचिका दाखिल की है. कुंदन पाहन के अधिवक्ता ईश्वर दयाल ने बताया कि कुंदन पाहन राजनीति के क्षेत्र में उतरकर लोगों की सेवा करना चाहता है. इसी के तहत उसने कोर्ट में चुनाव लड़ने को लेकर आवेदन दिया है.
ये भी पढ़ें-प्याज की बढ़ी कीमतों ने लोगों को रुलाया खून के आंसू, सुविधा केंद्र में लटका है ताला