रांची: कृष्ण भक्ति में पूरा शहर भक्ति में दिखा. जहां हर कोई कृष्ण के रंग में रंग चुके हैं और यह नजारा राजधानी रांची में भी देखने को मिला. रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक विशेष समारोह कर बाल गोपाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जहां मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संजय सेठ, राज्य सरकार के मंत्री सीपी सिंह समेत कई गणमान्य पहुंचे और लोगों को जन्माष्टमी के अवसर पर शुभकामनाएं दी.
कृष्ण भक्ति की रस में डूबी राजधानी, बाल गोपाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन - अल्बर्ट एक्का चौक पर समारोह का आयोजन
पूरे देश के साथ-साथ कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर उत्साह चरम पर देखी गई. जहां कृष्ण भक्ति में पूरा शहर डूबा दिखा. इसी कड़ी में राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर समारोह का आयोजन किया गया. जहां बच्चे राधा कृष्ण के रुप में लोगों का मन मोह लिया.
ये भी देखें- कृष्ण जन्माष्टमी पर कीजिए 1200 किलो सोने से बनी मूर्ति के दर्शन, गढ़वा में है ये अनूठा वंशीधर मंदिर
बता दें कि शनिवार को अल्बर्ट एक्का चौक पर ही भजन संध्या और दहीहांडी फोड़ो प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है. जहां राज्य के विभिन्न जिलों से टीम पहुंचेंगे और इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. बाल गोपाल प्रतियोगिता के मौके पर रांची के सांसद संजय सेठ और राज्य सरकार के मंत्री सीपी सिंह पहुंचे और लोगों को कृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी.
वहीं इस प्रतियोगिता में बच्चे राधा कृष्ण का रूप धारण कर प्रतियोगिता में शामिल हुए और लोगों के मन को मोह लिया.