रांची: देश के किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई तरह के कवायद सरकारी और गैर सरकारी स्तरों पर होता रहा है, लेकिन किसान आज भी मौसम और अपनी मेहनत के भरोसे खेतों में पसीना बहा रहे हैं. हाल के दिनों में किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा भले ही शांत हो गया हो, लेकिन राज्य सरकार द्वारा खोले जाने वाले कृषक पाठशाला (krishak Pathshala) खूब सुर्खियां बटोर रहा है. कृषक पाठशाला का रुपरेखा क्या होगा वो अभी विभागीय फाइलों में उलझा हुआ है. इतना तो साफ है कि सरकार ने बजटीय उपबंधों के अनुरूप राज्यभर में कृषक पाठशाला खोलने का मन बना लिया है.
इसे भी पढे़ं: 'मीनू लोचर' टेक्निक ने खेती को दिया नया आयाम, जानिये किसके नाम पर और क्या है ये तकनीक
क्या है कृषक पाठशाला
हेमंत सोरेन सरकार ने कृषक पाठशाला योजना शुरू करने का निर्णय लिया है. अगले तीन सालों में 100 कृषक पाठशाला को धरातल पर उतारने की योजना है. इसके तहत हर प्रखंडों में ऐसा प्रशिक्षण केन्द्र होगा, जहां ना केवल किसानों को आधुनिक खेती के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा, बल्कि वहां नए-नए कृषि उत्पाद, उपकरण और मार्केटिंग व्यवस्था को भी प्रदर्शित की जाएगी. कृषि सचिव अबू बकर सिद्दीकी की मानें तो किसानों के लिए ये बड़ा प्लेटफार्म होगा, जिससे खेती से लेकर मार्केटिंग तक की किसानों को जानकारी मिलेगी. वहीं कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृतसंकल्पित है, जिसके तहत जहां कृषि विज्ञान केन्द्र नहीं है वहां पर जरूर कृषक पाठशाला खोले जाएंगे.