रांची/दिल्लीः.मोदी मंत्रिमंडल विस्तार (Modi Cabinet Expansion) में झारखंड के कोडरमा लोकसभा सीट से सांसद अन्नपूर्णा देवी को भी जगह मिली है. केंद्रीय कैबिनेट विस्तार से ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ बैठक की . इसके बाद मंत्री बनने वाले 43 सांसदों की लिस्ट जारी की गई. इस लिस्ट में अन्नपूर्णा देवी का नाम चौबीसवें क्रम पर है. अन्नपूर्णा देवी को राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. उन्हें शिक्षा मंत्रालय का प्रभार मिला है. उनके अलावे झारखंड से अर्जुन मुंडा मोदी कैबिनेट में पहले से शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Cabinet Expansion LIVE : मोदी सरकार में 14 कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री ले रहे पद और गोपनीयता की शपथ
अन्नपूर्णा देवी का सियासी सफर
अन्नपूर्णा देवी कोडरमा से बीजेपी सांसद हैं. झारखंड की कद्दावर नेताओं में शुमार अन्नपूर्णा देवी लंबे समय तक राजद में रही हैं. उनका जन्म 02 फरवरी 1970 को दुमका के अजमेरी में हुआ है. उन्होंने बिहार की मगध यूनिवर्सिटी से स्नातक और रांची यूनिवर्सिटी से इतिहास विषय में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. अन्नपूर्णा देवी 1998 में अपने पति एकीकृत बिहार के मंत्री रहे रमेश प्रसाद यादव के निधन के बाद सक्रिय राजनीति में आयीं. रमेश प्रसाद यादव 1990 से 1998 तक कोडरमा के विधायक रहे थे.
1998 में कोडरमा उपचुनाव में राजद की टिकट पर वह पहली बार विधायक बनीं. इसके बाद 2000 विधानसभा चुनाव में भी उन्हें जीत हासिल हुई. साल 2000 में उन्हें बिहार में खान और भूविज्ञान मंत्रालय का राज्य मंत्री बनाया गया. साल 2005 और 2009 के चुनाव में भी उन्होंने कोडरमा सीट से जीत दर्ज की. 2005 से 2009 के दौरान वह महिला एवं बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष रही हैं. 2012 - 2014 के दौरान उन्होंने झारखंड में सिंचाई, महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय का मंत्री पद संभाला है. विधानसभा चुनाव 2014 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस बीच उन्हें झारखंड राजद का अध्यक्ष बना दिया गया.