झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राजनीतिक दलों के उड़न खटोले पर करोड़ों का खर्च, जानिए जेवीएम के खर्च के आंकड़े - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों के प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर का प्रयोग कर रहे हैं. पूरे चुनाव के दौरान वे 100 से ज्यादा हवाई यात्रा करेंगे.

बाबूलाल मरांडी

By

Published : Nov 20, 2019, 11:30 PM IST

रांची: जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने के लिए लगातार प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. ऐसे में मरांडी लगातार कम समय खर्च कर हेलीकॉप्टर से चुनावी प्रचार में हिस्सा लेने राज्य भर में घूम रहे हैं. ऐसे में अब तक उन्होंने एक दर्जन से ज्यादा हवाई यात्राएं कर चुनाव प्रचार में पसीना बहाया है.ऐसे में इन हवाई यात्राओं में लगभग 36 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं.

देखें पूरी खबर

100 से ज्यादा हवाई यात्रा करेंगे
जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी 18 दिसंबर तक हेलीकॉप्टर से राज्यभर में चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने जाएंगे और इस दौरान मरांडी एक सौ से ज्यादा हेलीकॉप्टर यात्राएं करेंगे. ऐसे में हेलीकॉप्टर यात्रा के दौरान आने वाले खर्च पर नजर डालें तो 1 घंटे की हवाई यात्रा में एक लाख रुपये प्लस फ्यूल का खर्च आता है. ऐसे में 1 दिन में दो से तीन घंटे तक हवाई यात्राएं होती हैं. जबकि ज्यादा से ज्यादा 6 घंटे तक उड़ान भरी जाती है.

ये भी पढ़ें-गुमला में अर्जुन मुंडा ने किया चुनावी सभा को संबोधित, BJP प्रत्याशी को जीताने की अपील

हवाई यात्रा में 3 करोड़ रुपए से ज्यादा होंगे खर्च
अब अगर आंकड़ों पर गौर फरमाएं तो 1 दिन में औसतन 3 घंटे की हवाई यात्रा पर 3 लाख रुपये खर्च होंगे और 100 हवाई यात्राओं में 3 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च का आंकड़ा होगा. इसी कड़ी में चुनाव प्रचार के लिए गुरुवार 21 नवंबर को बाबूलाल मरांडी एक बार फिर हेलीकॉप्टर से लातेहार जिला के बालूमाथ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद चतरा जिला के सिमरिया में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहां से बोकारो जिला के तेनुघाट में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, जिसके बाद गिरिडीह होते हुए मरांडी रांची लौटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details