रांची: जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने के लिए लगातार प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. ऐसे में मरांडी लगातार कम समय खर्च कर हेलीकॉप्टर से चुनावी प्रचार में हिस्सा लेने राज्य भर में घूम रहे हैं. ऐसे में अब तक उन्होंने एक दर्जन से ज्यादा हवाई यात्राएं कर चुनाव प्रचार में पसीना बहाया है.ऐसे में इन हवाई यात्राओं में लगभग 36 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं.
100 से ज्यादा हवाई यात्रा करेंगे
जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी 18 दिसंबर तक हेलीकॉप्टर से राज्यभर में चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने जाएंगे और इस दौरान मरांडी एक सौ से ज्यादा हेलीकॉप्टर यात्राएं करेंगे. ऐसे में हेलीकॉप्टर यात्रा के दौरान आने वाले खर्च पर नजर डालें तो 1 घंटे की हवाई यात्रा में एक लाख रुपये प्लस फ्यूल का खर्च आता है. ऐसे में 1 दिन में दो से तीन घंटे तक हवाई यात्राएं होती हैं. जबकि ज्यादा से ज्यादा 6 घंटे तक उड़ान भरी जाती है.