झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लॉकडाउन में ई नाम पोर्टल किसानों के लिए बना वरदान, 12 हजार के तरबूज बेचने वाली राज्य की पहली महिला किसान बनी किरण - E-name portal created for farmers in lockdown

लॉकडाउन में ई नाम पोर्टल किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप में किसानों के लिए आशा की नई किरण बना है. ई नाम पोर्टल किसानों के उत्पाद को बेहतर प्लेटफार्म पर बिक्री की सुविधा प्रदान कर मुनाफा प्रदान कर रहा है.

Kiran became the first woman farmer of the state to sell watermelon of 12 thousand
12 हजार के तरबूज बेचने वाली राज्य की पहली महिला किसान बनी किरण

By

Published : May 15, 2020, 9:45 PM IST

रांची: रातू प्रखंड के चितरकोटा गांव की महिला किसान किरण खलको द्वारा 1.5 टन तरबूज की बिक्री 8 रुपये की दर से इस पोर्टल के माध्यम से की गई. इसकी एवज में महिला किसान के खाते में 12000 रुपये आए. वहीं, इस कंपनी के द्वारा अपना वाहन भेजकर तरबूज को जमशेदपुर मंगवाया गया. महिला किसान किरण खलको ने बताया कि बाजार समिति के सहयोग से उसने अपने तरबूज की बोली लगवाई. जिसमें जमशेदपुर, रांची और अन्य जिलों के व्यापारियों ने हिस्सा लिया.

इसमें अधिकतम बोली ऑल सीजन फार्म फ्रेश कंपनी के द्वारा आठ रुपये की दर से लगाई गई. वह निराश हो चुकी थीं कि कोई खरीददार नहीं था और प्रति किलो दो रुपये तक कोई लेने वाला नहीं था. लेकिन ई नाम पोर्टल पर तरबूज को आठ रुपये किलो की दर से बेचने में सफल हुई. राज्य में यह पहला अवसर है. जब एक महिला किसान द्वारा ई नाम पोर्टल से कृषि उत्पाद की बिक्री की गई. इस संबंध में बाजार समिति के सचिव अभिषेक आनंद ने बताया कि समिति किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलवाने और बिक्री के लिए प्रयासरत है. ताकि किसानों को उचित मूल्य मिल सके और उन्हें लॉकडाउन में ज्यादा नुकसान नहीं उठाना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details