झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची से एक युवक का अपहरण, 1 करोड़ की मांगी गई फिरौती - रांची क्राइम न्यूज

रांची के लालपुर इलाके से एक युवक का अपहरण का मामला सामने आया है. घटना के बाद युवक के परिजनों ने लालपुर थाना (Lalpur Police Station) में एफआईआर दर्ज कराई है. परिजनों ने अपहरणकर्ताओं के ओर से फोन कर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने की बात भी पुलिस को बताई है.

ETV Bharat
युवक का अपहरण

By

Published : Aug 24, 2021, 3:57 PM IST

रांची:शहर केलालपुर इलाके से राजेश मुंडा नाम के युवक का अपहरण का मामला सामने आया है. राजेश के परिजनों ने इस मामले को लेकर लालपुर थाने (Lalpur Police Station) में एफआईआर दर्ज कराई है. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि अपहरणकर्ताओं ने उनसे फोन कर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है.


इसे भी पढ़ें: गुमला में केरल के दो लोगों की निर्मम हत्या, 15 साल से करता था केले की खेती


क्या है पूरा मामला

लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि राजेश मुंडा के अपहरण को लेकर परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस की टीम टेक्निकल सेल की मदद से राजेश की तलाश कर रही है. राजेश के परिजनों ने अपहरण का शक विक्की नाम के एक युवक पर जताया है. परिजनों के अनुसार अपहरणकर्ताओं ने उनसे एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है.



जमीन विवाद का हो सकता है मामला


घटना की सूचना मिलने के बाद लालपुर पुलिस तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि अब तक जो जानकारी मिली है पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. मामले को लेकर पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details