झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची से अगवा स्कूली छात्रा का नहीं मिला सुराग, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज - क्राइम इन रांची

रांची के नामकुम थाना क्षेत्र से अगवा की गई नाबालिग छात्रा का रांची पुलिस अब तक कोई सुराग हासिल नहीं कर पाई है. बता दें कि आज सुबह ही उसका अपहरण किया गया. लेकिन अब तक उसके परजिन सामने नहीं आए हैं.

Kidnapping of schoolgirl
जांच करती पुलिस की टीम

By

Published : Dec 14, 2019, 2:32 PM IST


रांची:राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र से अगवा की गई नाबालिग छात्रा का रांची पुलिस अब तक कोई सुराग हासिल नहीं कर पाई है. आज सुबह 7 बजे स्कूल जा रही एक छात्रा को 4 की संख्या में अपराधियों ने दिनदहाड़े अगवा कर लिया था. छात्रा के अगवा होने की जानकारी पुलिस को मौके पर मौजूद एक छात्रा ने दी.

देखें पूरी खबर

प्रत्यक्षदर्शी छात्रा ने दी सूचना
प्रत्यक्षदर्शी छात्रा के अनुसार वह भी अपने स्कूल के लिए जा रही थी इसी दौरान उसने देखा कि एक वैन से दो अंकल बाहर निकले और स्कूल जा रही छात्रा को पकड़कर जबरदस्ती अपनी कार में बिठा लिया. इस दौरान वह लड़की लगातार बचाओ, बचाओ चिल्ला रही थी. प्रत्यक्षदर्शी छात्रा के अनुसार जब अपराधियों की नजर उन पर पड़ी तो उनमें से एक ने उसे भी उठा लेने को कहा जिसके बाद वह बहुत तेजी के साथ अपने घर पहुंची और उसके बाद थाने जाकर पुलिस को पूरा मामला बताया.

ये भी पढ़ें-रांची में नाबालिग छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण, कार में जबरन बिठा किया अगवा

पुलिस के छूटे पसीने
उधर दिनदहाड़े स्कूली छात्रा के अपहरण की सूचना मिलते ही पूरी रांची पुलिस के होश उड़ गए. आनन-फानन में पुलिस एक्टिव हुई, इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल चुकी है. फुटेज में एक सिल्वर कलर का वैन दिखा भी है लेकिन सीसीटीवी फुटेज में उसका नंबर साफ नहीं आ रहा है रांची के ग्रामीण एसपी ऋषभ झा के साथ कई पुलिस अधिकारी अगवा छात्रा को ढूंढने में लगे हुए हैं. लेकिन अभी तक उन्हें इसमें कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

अगवा छात्रा के परिजन नहीं आए सामने
दूसरी तरफ जिस छात्रा को अपराधियों ने अगवा किया है. उसके परिजन भी अभी तक सामने नहीं आए हैं पुलिस इसके वजह से भी ज्यादा परेशान है क्योंकि जब तक परिजन सामने नहीं आते हैं तब तक किसका अपहरण हुआ है, यह पता चलना मुश्किल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details