झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नाबालिग लड़की का दिनदहाड़े तमंचे के बल पर अपहरण, परिजनों ने महिला आयोग से लगाई गुहार

राजधानी में 9 जुलाई को एक नाबालिग लड़की का हथियार के बल पर अपराधियों ने अपहरण कर लिया. पीड़ित परिजनों ने मामले को लेकर महिला आयोग से गुहार लगाई है.

कांसेप्ट इमेज

By

Published : Jul 12, 2019, 10:33 AM IST

रांची: राज्य में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर राज्य महिला आयोग में बोकारो के चंद्रपुरा से अपहरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया. पीड़िता की मां का कहना है कि 9 जुलाई 2019 को बोकारो के चंद्रपुरा बाजार में वो अपनी बेटी के साथ राशन खरीद कर घर लौट रही थी. इसी दौरान शिवा मुंडा नाम के एक युवक ने उसकी बेटी का हथियार के बल पर अपहरण कर लिया.

जानकारी देती राज्य महिला आयोग अध्यक्ष

अपहरण के बाद जब नाबालिग लड़की के परिजन अपने बच्ची को छुड़ाने के लिए चंद्रपुरा थाने शिकायत करने पहुंचे, तो वहां पुलिस ने भी परिजन की मदद करने से इनकार कर दिया. आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित परिजनों से कहा कि नाबालिग की शादी करवा दो. इसके बाद परिजन अपने दर्द को लेकर सीधे राज्य महिला आयोग पहुंचे, जहां आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने उनकी आपबीती सुनी.

महिला आयोग के अध्यक्ष ने बोकारो एसपी से बातकर संबंधित थाने में कार्रवाई करने का आदेश दिया. परिजन अपने दर्द को लेकर पुलिस मुख्यालय भी पहुंचे. जहां पुलिस मुख्यालय ने परिजन को उनके बच्चे को सकुशल लौटाने का आश्वासन दिया. फिलहाल बच्ची अपराधी की गिरफ्त में ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details