रांची: एक होटल से गुमला से अगवा की गई एक विवाहिता को पुलिस की सहायता से मुक्त करवाया गया है. विवाहिता को मोहम्मद राशिद नाम के एक अपराधिक छवि के युवक ने होटल में कैद करके रखा था. रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल के कमरे से विवाहिता को मुक्त करवाया और आरोपी राशिद को गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा मामला
गुमला के रहने वाले परवेज आलम ने रांची के डेली मार्केट थाने में आकर यह गुहार लगाई कि उसकी नवविवाहिता पत्नी को राशिद नाम के एक युवक ने बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया है. उसे रांची के एक होटल में कैद करके रखा हुआ है. सूचना पर तुरंत डेली मार्केट पुलिस एक्टिव हुई और महिला पुलिस के साथ होटल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान होटल के एक कमरे से परवेज आलम की पत्नी को बरामद किया गया. उसी कमरे से ही आरोपी राशिद को भी पुलिस ने धर दबोचा.