झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

महाराष्ट्र-हरियाणा का एक चरण में चुनाव , फिर झारखंड का चुनाव 5 चरण में क्यों: लखमा - शराब बिक्री में नंबर वन

मंत्री कवासी लखमा ने हाल के विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्र पर हमला बोला है. लखमा ने कहा कि जब महाराष्ट्र का चुनाव एक चरण में हुआ, तो झारखंड़ का चुनाव चार चरण में क्यों हो रहा है.

आबकारी मंत्री कवासी लखमा

By

Published : Nov 6, 2019, 11:21 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 11:41 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. कवासी ने विधानसभा चुनाव के बहाने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

आबकारी मंत्री कवासी लखमा

छत्तीसगढ़ में शराब की बढ़ती बिक्री और खपत से जुड़ा सवाल मीडिया ने आबकारी मंत्री से पूछा था. दरअसल केंद्र से जारी रिपोर्ट के मुताबिक शराब की बिक्री में छत्तीसगढ़ नंबर वन पर है. इस मामले में कवासी लखमा ने केंद्र की रिपोर्ट को झूठा करार दिया और इसे मानने से मना कर दिया.

'झारखंड का चुनाव चार चरण में क्यों' ?
इस दौरान लखमा ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि केंद्र ने छत्तीसगढ़ में होने वाले उपचुनाव को दो बार में चुनाव, लेकिन महाराष्ट्र और हरियाणा का चुनाव एक ही चरण में संपन्न कराया. जबकी झारखंड की 81 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव चार से ज्यादा फेज में कराया जा रहा है.

केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि कवासी लखमा ने इस दौरान केंद्र सरकार की किसी भी रिपोर्ट को मानने से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही केंद्र सरकार पर झूठे रिपोर्ट जारी करने का आरोप लगाया है.

Last Updated : Nov 6, 2019, 11:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details